ICC Test Championship will kick start from 1 august with first Ashes test between England and Australia. This championship is a big step in order to popularise test cricket. A total of 9 teams will be participating in the championship with each team playing 6 series. Indian team will start their campaign in Test Championship with test series against West Indies next month.
1 अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज हो रहा है। टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ावा देने की ओर ये चैंपियनशिप एक बड़ा कदम है। इस चैंपियनशिप में 9 टीमें हिस्सा लेंगी, और हर टीम को कुल 6 सीरीज खेलनी हैं। एक सीरीज के लिए 120 अंक निर्धारित किए गए हैं। भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के साथ टेस्ट चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
#ICCTestChampionship #Ashes #ENGvsAUS #INDvsWI